उत्क्रमणीत उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक किसान हंसदा का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम सामारोह का किया गया आयोजन

Spread the love

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत कोटूशोल उत्क्रमणीत उच्च विद्यालय के  प्रभारी प्रधानाध्यापक किसान हंसदा का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम सामारोह आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीत गाकर व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप बहरागोड़ा के बीईईओ लक्ष्मींद्र सोरेन मौजूद थे।मौके पर मुख्य अतिथि  सोरेन ने कहा उपस्थित वक्ताओं व सेबानिब्रिति शिक्षक की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि शिक्षक किसान हंसदा ने स्कूल में लंबे समय तक सेवा की है उनके कार्यकाल में विद्यालय का विकास हुआ है जो सराहनीय है। सेवानिवृत्त होना किसी सेवा करने के लिए दूसरे जन्म के समान है अब वह स्वयं अपने परिवार के लिए जी सकता है सेवा में रहते हुए व्यक्ति स्वयं से परिवार से और समाज से कट जाता है ।

वही स्कूल बिदाई हो रहे प्रधानाध्यापक किसान हंसदा ने कहा विद्यालय की सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात है और इस विद्यालय में काम करते हुए यहां के बच्चों से शिक्षक मित्रों से अभिभावकों से जो आदर सम्मान मिला वह मेरे जीवन भर की पूंजी है और मैं हमेशा बच्चों को एक बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा देता रहा।

कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षक पिजुष मंडल ने किया।वही सेवानिवृत्ति ले रहे शिक्षक को पशट्री पत्र व शाल उड़ाकर बिदाई दी गई।छात्रों ने भी शिक्षक को उपहार भेंट की। बर्तमान प्रधानाध्यापक सुभद्रा साहू का प्रभार सुदंशु शेखर मुंडा को दिया गया। मौके पर कार्तिक दास,उर्मिला कुमारी,अंजन भोल,सुधीरा कश्यप आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *