

जमशेदपुर (संवाददाता):-केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के निजी पीए शिव कुमार के 26 वर्षीय बेटे रोहित कुमार ने टेल्को सेक्टर मार्केट स्थित क्वार्टर नंबर K2 50 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना बीती रात की है. हालांकि परिजनों को इसकी जानकारी तब हुई जब मंगलवार सुबह रोहित के कमरे का दरवाजा बंद पाया. परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा तो पाया कि रोहित ने कमरे की छत पर लगे पाइप पर परदे के सहारे फांसी लगा ली है. परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना टेल्को पुलिस को दी. सूचना पाकर टेल्को पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.रोहित दो भाइयों में बड़ा था.।घटना के वक्त घर पर उनकी मां और पिता मौजूद थे जबकि छोटा भाई दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता है.

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)