रोहतास डीएम ने क्लस्टर का किया उद्घाटन

Spread the love

बिक्रमगंज /रोहतास (राजू रंजन दुबे):- संझौली प्रखंड क्षेत्र के वार्ड नंबर दो में जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना के तहत राज्य के बाहर से आए कारीगरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने हेतु वार्ड नंबर दो सू (जूता-चप्पल) क्लस्टर का शुभारंभ किया । जबकि वार्ड नंबर आठ में सिलाई मशीन ट्रेनिंग कलस्टर का उद्घाटन फीता काट कर किया । उद्घाटन के अवसर पर डीएम ने सिलाई सेंटर में सिलाई कर रही महिलाओं को शाबाशी देते हुए कहा कि यह एक सुनहरा मौका है कि आप घरेलू उद्योग में इतनी लगन से काम कर रही हैं । जिलाधिकारी ने सिलाई सेंटर में सिलाई कर रही महिलाओं द्वारा बनाए गए मास्क का तारीफ करते हुए कहा कि यह मास्क बाजार में मिलने वाले मास्को से कई गुना अच्छा है । आप इसी तरह लगन से काम करें सफलता अवश्य मिलेगी । अधिकारी ने सिलाई सेंटर में उपस्थित महिलाओं का बारी-बारी से परिचय लेते हुए रोजगार को और आगे बढ़ाने के लिए जागरूक किया । पत्रकारों से बातचीत में डीएम ने बताया कि अगले माह अप्रैल व मई माह में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के लिए चरित्र की वैधता की कोई सूचना नहीं है । कहीं से किसी ने अफवाह फैला दिया है अफवाह के चक्कर में आकर भावी प्रत्याशी व वर्तमान प्रतिनिधि चरित्र के लिए दौड़ लगा रहे । मौके पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र संजय कुमार सिन्हा , प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन , उप विकास आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद , बिक्रमगंज अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत , प्रखंड प्रमुख मनोज सिंह , उप प्रमुख डॉ मधु उपाध्याय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *