बिकमगंज (धर्मेन्द्र कुमार सिंह):- खबर रोहतास जिले के बिक्रमगंज से है, जहा बुधवार की दोपहर में रोहतास एसपी आशीष भारती ने बिक्रमगंज थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बिक्रमगंज थाने में तैनात पदाधिकारी व कर्मी अपने ड्यूटी पर तैनात दिखे।
इस दौरान रोहतास एस पी आशीष भारती ने पत्रकारों से बात चीत करने के दौरान बताया की आज बिक्रमगंज थाने का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान थाने में मौजूद संचिकाओं का निरीक्षण किया, थाना क्षेत्र में हुए अपराधिक मामलों में त्वरित गिरफ्तारी करने व लंबित कांडों में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे पुर्ण रूप से शराबबंदी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।