आदित्यपुर :- आदित्यपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी आदित्यपुर में रोटरी क्लब और जमशेदपुर वेस्ट के द्वारा हैंड वाशिंग यूनिट का निर्माण में किया गया था जिसका शुभारंभ आज रोटरी क्लब के प्रेजिडेंट राजेश कुमार, सेक्रेटरी नीता अग्रवाल, टीम नैना कुमार अनुपमा, संजीव सहगल , अलका नंदा, निशा गढ़िया द्वारा की गई ।8 यूनिट वाली एंड हैंड वाशिंग यूनिट विद्यार्थियों के मध्यान भोजन के पूर्व एवं उपरांत हाथ धोने में काफी सहयोग करेगा। प्रधानाध्यापिका श्रीमती संध्या प्रधान ने रोटरी क्लब के पास विद्यार्थियों का स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं विभिन्न प्रतिभा से संबंधित कार्यशाला आयोजित करने की इच्छा जताई। इस कार्य में भरपूर सहयोग देने के लिए रोटरी क्लब के पूरी टीम अपना सहमति जताई। रोटरी क्लब के द्वारा सुरक्षा एवं स्वच्छता संबंधित कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय के स्वच्छता आसपास के स्वच्छता, व्यक्तिगत सामाजिक सुरक्षा एवं बालिकाओं का विशेष सुरक्षा एवं स्वच्छता संबंधित जानकारी दी गई। विद्यार्थियों का जागरूकता के बिंदु महत्वपूर्ण था इस कार्यशाला के सफल संचालन हेतु प्रधानाध्यापिका ने समग्र विद्यालय परिवार एवं रोटरी क्लब के टीम के पास अपना आभार व्यक्त की। इसी क्रम में रोटरी क्लब के द्वारा हैंड वाशिंग का निर्माण हेतु तीस हजार की राशि विद्यालय के बाल संसद को प्रदान की कार्यक्रम में, शिक्षिका उषा कुमारी रजनी सरदार एवं अमिता प्रधान ने सहयोग दिया।
Reporter @ News Bharat 20