

न्यूजभारत20 डेस्क:- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व उड़ीसा राज्यपाल रघुवर दास की भतीजे भाजपा नेता कमलेश साहू ने बीती देर रात को जम्मू अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह के घर पर हंगामा के साथ हमला कर दिया, काफी संख्या में उनके साथ कुछ लड़के भी मौजूद थे कमलेश साहू ने बंटी सिंह के घर की महिला के साथ गाली गलौज और उसके घर पर पथराव बदसुलूकी भी किया । असम हंगामा के दौरान मौके पर मौजूद बंटी सिंह के परिवार और उसके लड़के ने मिलकर कमलेश साहू की पिटाई भी कर दी , और उसे पकड़ कर बंधक भी बनाया । घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम पहुंची डीएसपी मुख्यालय 1 भोला प्रसाद सीतारामडेरा थाना पुलिस व अन्य बल के साथ बंटी सिंह के घर पहुंचे और कमलेश को हेलमेट पहनाकर इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया, जहां महिलाओं ने विरोध भी किया, महिला ने बोला प्रसाद के साथ भी लक्खा मुखी की जब पुलिस लोगों के साथ शक्ति बरती तो महिलाएं शांत हुई । थाने में दोनों तरफ से संगठन के लोग भी पहुंचे और हंगामा के साथ पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई। बंटी सिंह की तरफ से कई आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज की गई ।
