न्यूजभारत20 डेस्क/आदित्यपुर:- आदित्यपुर स्थित रायडीह बस्ती के श्री बाला जी हनुमान मंदिर में आज भगवान शंकर की रुद्राभिषेक पूजा की जायेगी। पूजा के मुख्य यजमान मंदिर के अध्यक्ष मनोज मिश्रा रहेंगे। इस मौके पर मनोज मिश्रा ने बताया कि मंदिर प्रांगण में हमेशा ही कोई न कोई धार्मिक अनुष्ठान किया जाता है उसी कड़ी में भगवान शंकर का रुद्राभिषेक भी किया जाएगा। जिसमें सभी भक्तगण आमंत्रित है। पूजा की शुरुआत सुबह से ही हो जायेगी जो की तकरीबन पूरे दिन चलेगी। इस मौके पर श्रद्धालु मंदिर में जाकर पूजा में शामिल हो सकते है।