जमशेदपुर :- मानगो के डिमना क्षेत्र में स्थित आर.वी.एस.अकादमी में वर्तमान दौर की शिक्षा प्रणाली के तहत हाइब्रिड मोड में ऑनलाइन/ऑफलाइन करोना काल के सभी नियमों का पालन करते हुए क्रिसमस पर्व बड़े धूम–धाम से मनाया गया। इस मुश्किल दौर में भी पर्व त्योहारों के महत्व को जानने एवं उल्लास पूर्वक मनाने की प्रेरणा दी गई। Christmas carolके अंतर्गत छोटी कक्षाओं के बच्चों ने ऑनलाइन प्रस्तुति देते हुए silent night ,holy night औरJingle Bell song के साथ सबका मन मोह लिया। शिक्षिकाओं द्वारा छोटे बच्चों को तरह–तरह के रंग बिरंगे क्राफ्ट सिखाए गए। इसके अलावा नाटक के द्वारा यीशु के जन्म को दर्शाया गया जिसमें सैंटा क्लॉस विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री बिंदा सिंह जी ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी सदस्यों को पर्व की बधाई दी । प्रधानाचार्या श्रीमती मिताली राय चौधरी,उपप्रधानाचार्या श्रीमती विशा महिंद्रा ने भी अपनी हर्षवर्धन अभिव्यक्ति से सबको उल्लासित व उत्साहित किया और इस तरह क्रिसमस पर्व सफलतापूर्वक धूमधाम से संपन्न हुआ।
Reporter @ News Bharat 20