आदित्यपुर (संवाददाता ):-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सैल्युट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर तिवारी के दिशानिर्देश पर प्रदेश प्रवक्ता पी एन झा के द्वारा बृक्षारोपण का कार्यक्रम आदित्यपुर के बैंक क्लोनि सत्गुरु वाटिका में रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, सैल्युट तिरंगा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी,जुगसलाई की स्वास्थ्य प्रभारी लछमी कुमारी,वार्ड पार्षद डॉ नथुनी सिंह,समाजसेवी बबुआ सिंह आदि उपस्थित हुए सभी अतिथियों ने फलदार एवं छायादार पेड़ लगाया। सभी ने इस अभियान को कोरोना काल मे पर्यावरण के हितमें बताया और समाजहित के जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की ,कार्यक्रम को सफल बनाने में बिजेंद्र प्रसाद, तन्नू कुमार, राकेश झा, अमित सहाय, नवीन पांडा, दया कुमार, आलोक कुमार, असित बरन मण्डल, श्रीमति नूतन झा, पूजा कुमारी, शीला देवी, नीलम देवि, टुकू आरी, सुमिता मण्डल, राकेश सिंह और शंकर सिंह आदि का रहा।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)