समय कंस्ट्रक्शन की सनराइज प्वाइंट प्रोजेक्ट पर लगा ग्रहण: एसडीओ ने प्रोजेक्ट का काम बंद करा लगाया 144

Spread the love

न्यूजभारत20 डेस्क/आदित्यपुर:- आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिओम नगर में निर्माधीन समय कंस्ट्रक्शन का प्रोजेक्ट सनराइज प्वाइंट में बिल्डर अनूप रंजन पर जबरन बिल्डर आरके सिन्हा की जमीन पर कब्जा कर वहां अवैध निर्माण मामले में एसडीओ ने बड़ी कारवाई की है। विवाद के बाद मामले की लिखित शिकायत आदित्यपुर पुलिस से की गई थी, जिसमे आदित्यपुर पुलिस के लिखित प्रतिवेदन पर एसडीओ ने प्रोजेक्ट का काम रोकवाते हुए वहां धारा 144 लगा दिया है। इसके साथ ही अब यहां निर्माण का काम विवाद सुलझाने तक बंद हो गया है। जिसकी वजह से यहां अपना मकान बुकिंग कराने वाले ग्राहकों में मायूसी है। बता दें कि बीते 9 जुलाई को यहां जमीन की मापी करने आए अंचल के कर्मचारियों से बिल्डर के लोगो ने धक्का मुक्की करते हुए मापी का काम नहीं करने दिया गया। जानकारी के अनुसार जयप्रकाश उद्यान निवासी बिल्डर रविंद्र कुमार सिन्हा की 55 डिसमिल जमीन को बिल्डर जबरन अपने प्रोजेक्ट में मिलाकर यहां निर्माण काम कर रहा है। जिसकी शिकायत आदित्यपुर पुलिस से की गई। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों को मापी करवाकर मामले का हल निकालने को कहा था, इसी आलोक में रविंद्र सिन्हा गम्हरिया अंचल में आवेदन देकर अपनी जमीन की मापी की मांग की थी। मंगलवार को अंचलाधिकारी कमल किशोर सिंह के आदेश के बाद यहां अंचल के अमीन और अन्य कर्मचारी मापी करने पहुंचे थे, लेकिन पहले से मौके पर मौजूद बिल्डर के लोगो ने मापी का विरोध करना शुरू कर दिया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद यहां आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और बिल्डर को समझाने का भी प्रयास किया लेकिन बिल्डर नापी नहीं होने देने को लेकर अड़े रहे, जिसके बाद बगैर मापी किए अंचल के कर्मचारी बैरंग लौट गए थे। इधर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप तथा रविंद्र सिन्हा की जमीन पर अवैध निर्माण के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई थी। जिसपर कारवाई करते हुए अनुमंडलाधिकारी ने इस प्रोजेक्ट पर धारा 144 लगा दिया है।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार समय कंस्ट्रक्शन की सनराइज प्वाइंट की निर्माणाधीन साइट में थाना संख्या 128, खाता संख्या 90, प्लॉट संख्या 1385,1386 में 55 डिसमिल जमीन रविंद्र कुमार सिन्हा की है। इस जमीन को बिल्डर द्वारा जबरन कब्जा कर इसपर निर्माण का काम शुरू किया गया था। विवाद होने के बाद यहां पहले मापी कराई गई और गम्हारिया अंचल ने भूमि का सत्यापन करने के उपरांत रविंद्र कुमार सिन्हा की जमीन को चिन्हित कर दिया था, जिसका घेराबंदी रविंद्र सिन्हा ने कर लिया था, लेकिन बिल्डर अनूप रंजन और उनके सहयोगियों ने जबरन घेराबंदी को तोड़कर यहां निर्माण का काम शुरू कर दिया गया। जिसकी शिकायत मिलने के बाद आदित्यपुर थाना में दोबारा मापी करवाने की सहमति बनी थी। जिसके बाद समय कंस्ट्रक्शन और बिल्डर आरके सिन्हा दोनो ने अंचल में मापी के लिए आवेदन दिया, समय कंस्ट्रक्शन मापी करवाने की फीस अंचल में जमा नहीं किया और आरके सिन्हा के आवेदन पर अंचलाधिकारी द्वारा मापी के किए गए आदेश को निरस्त करने की मांग की गई, लेकिन अंचलाधिकारी के आदेश पर आज मापी के लिए अंचल के अमीन धनंजय प्रमाणिक और अन्य लोग पहुंचे थे। जिसका बिल्डर अनूप रंजन को जमीन बेचनेवाले सत्येंद्र जैन, अनिल जैन तथा केके सिन्हा विरोध किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *