मोदी सरकार 3.0 के स्वागत में भव्य उत्सव की तैयारियों में जुटी सनातन उत्सव समिति, दिन में भगवा होली और शाम में आतिशबाजी, भगवा नाईट का होगा आयोजन

Spread the love

न्यूजभारत20 डेस्क:- केंद्र में मोदी सरकार की प्रचंड बहुमत से वापसी का दावा कर रहे मीडिया एवं एजेंसियों के ओपीनियन पोल से गदगद भाजपा समर्थक 4 जून को जश्न मनाने को तैयार हैं। सनातन उत्सव समिति ने मंगलवार को साकची श्रीराम पथ स्थित हनुमान मन्दिर के समक्ष भगवा होली और आतिशबाजी का ऐलान किया है। मतगणना के लाईव प्रसारण के लिए समिति ने बड़े एलईडी स्क्रीन का प्रबंध किया है। रुझान ज्यों ज्यों भाजपा की सीटों में तब्दील होते जाएंगे ढोल नगाड़े के साथ कार्यकर्ता साकची में आमजनों के बीच लड्डू वितरण करेंगे। सनातन उत्सव समिति ने एक नामचीन हलवाई को एक क्विंटल लड्डू का ऑर्डर कर दिया है। मंगलवार दोपहर से साकची हनुमान मन्दिर कार्यालय के समक्ष सनातन उत्सव समिति के सदस्य और भाजपा समर्थकों का जुटान होगा। इस दौरान 51 किलो भगवा अबीर से कार्यकर्ता होली खेलेंगे। शाम को महा आरती के आयोजन के उपरांत भव्य आतिशबाजी की जायेगी। संबंधित जानकारी सनातन उत्सव समिति की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में संस्थापक चिंटू सिंह ने दिया। मंगलवार के आयोजन को लेकर सनातन उत्सव समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें सदस्यों के मध्य विभिन्न जिम्मेदारीयां तय की गयी। बैठक में विशेष रूप से चिंटू सिंह, वीर सिंह, नवीन तिवारी, अंकित आनंद, ललित राव, कुलदीप सिंह, मुस्कान गोराई, मनीष शर्मा, राहुल दुर्गे, सूरज ओझा, सूजल कुमार, हर्ष अग्रवाल, हृतिक चौबे, रोहित सिंह, अमृत सिंह, साहिल पति, सौरव दुर्गे, सन्नी सिंह, लक्की, राहुल, सौरव राम, अमन सिंह, अरिन विरेन, विक्की, रितिक सहित अन्य मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *