बिक्रमगंज(रोहतास): बिक्रमगंज- सासाराम पथ पर कांव नदी पुल के पास गुरुवार को बालू लदे एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला दिया । जिससे घटना स्थल पर हीं बाइक सवार की मौत हो गई । जबकि बाइक पर सवार दो बच्चे सुरक्षित बच गये । घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंच ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर जब्त कर ली है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि भोजपुर जिला के अगिआंव थाना अंतर्गत तार निवासी कन्हैया भगत दो बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था कि कांव नदी पुल के समीप बालू लदा ट्रैक्टर उन्हें कुचल दिया । जिसमें उसकी मौत हो गई । इस घटना में दोनों बच्चे आंशिक रूप से जख्मी हो गए हैं । पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भेज दिया है । थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया गया है ।