Desk: ऐश्वर्या राय अपनी बेमिसाल खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार ऐश्वर्या राय बच्चन करीब तीन दशकों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं। 1994 में ‘मिस वर्ल्ड’ का खिताब जीतने से लेकर बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में शामिल होने व हॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने तक, उन्होंने अब तक कई उपलब्धियां हासिल की हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर संजय दत्त ने उन्हें बॉलीवुड से दूर रहने के लिए कहा था।
एक समय बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे। दरअसल, साल 1993 में जब ऐश्वर्या और संजय एक मैगजीन फोटोशूट के लिए मिले थे, तब उनकी पहली मुलाकात हुई थी। ऐश्वर्या उस समय बी-टाउन की सबसे सफल मॉडल्स में से एक थीं और तब तक उन्होंने फिल्मों में एंट्री नहीं की थी। हालांकि, संजय ने एक्ट्रेस को फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहकर मॉडलिंग में अपना करियर जारी रखने की सलाह दी थी।
‘सिनेब्लिट्ज़’ के साथ साक्षात्कार में संजय दत्त ने अपनी उस पहली प्रतिक्रिया का खुलासा किया था, जब उन्होंने पहली बार ऐश्वर्या राय को ‘पेप्सी’ के विज्ञापन में देखा था। उसी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, “वह खूबसूरत महिला कौन है!” ऐश अपनी तारीफ से शरमा गई थीं। संजू ने यह भी कबूल किया था कि उनकी बहनें प्रिया दत्त और नम्रता दत्त को भी ऐश्वर्या बहुत खूबसूरत लगती हैं
Reporter @ News Bharat 20