केसीसी संस्कृत विद्यालय खांडामौदा में संस्कृत दिवस सह परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

Spread the love

बहरागोड़ा:- बरसोल अंतर्गत केसीसी संस्कृत विद्यालय खांडामौदा में मंगलवार को स्कूल के प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद सतपति की अध्यक्षता में संस्कृत दिवस सह परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस अवसर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. स्कूल की शिक्षिका उषा रानी बेरा ने अक्षय तृतीया पर बच्चों को जानकारी दी कि उक्त दिन में खेती करने वाले की कृषक धान मुट्ठी करते हैं. धरती माता को पूजा करते हुए बीज अंकुरण का शुरुआत कर अच्छी फसल की कामना करते हैं. जिससे हमें खाद्यान्न और धन की प्राप्ति हो सके. उसके बाद प्रधानाध्यापक श्री सतपति ने बच्चों को संबोधित करते हुए संस्कृत भाषा के महत्व पठानिय हेतु नैतिक शिक्षा पर जोर के बारे में समझाया .कहा कि संस्कृति ज्ञान परंपरा का उजागर करते हुए समाज की कुरीतियों को भूलाकर उनके संस्कृति समाज का निर्माण हो इस पर ध्यान आकृष्ट करना चाहिए. उन्होंने भगवान के अवतार श्री परशुराम का नाम लेते हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर स्कूल में कई सारे प्रतियोगिताएं भी की गई अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन ह्रदय कुमार बेरा तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रियंका बेरा ने किया.मौके पर संजुक्ता बेरा,लष्मीप्रिया पोईड़ा व स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और बच्चे उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *