

न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर:- साऊथ इस्टर्न रेलवे के बिलासपुर स्टेशन पर रेलवे की ओर से विकास कार्य कराए जाने को लेकर रेलवे की ओर से इस रेलखंड की कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इलमें सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस (20828) ट्रेन को 12 जून और 19 जून को रद्द कर दिया गया है। जबलपुर-सांतराछी (20827) एक्सप्रेस ट्रेन को 13 जून और 20 जून को रद्द कर दिया गया है। यात्री ट्रेनों को रद्द किए जाने से यात्रियों को परेशानी होगी।
