

जमशेदपुर : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों सरहुल की धूम मची हुई है. हूरलुंग पंचायत के गरुड़बासा गांव के बांदरडूंगरी में प्रकृति पर्व सरहुल शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया. सुबह सबसे पहले गांव के लाया रमेश लोहार ने सबसे पहले कमार समाज के जाहेरथान में काला लाल मुर्गा और बकरे की बली देकर पूजा-अर्चना की. गांव के कृष्णा लोहार ने कहा कि हमलोग अपने गांव के जाहेरथान में प्रकृति का रक्षा का संकल्प लेकर हर वर्ष पूजा करते हैं. ताकि गांव में रोग और बीमारी न हो. खेती किसानी ठीक से चलता रहे.

इनका रहा सक्रिय योगदान
मौके पर सुरेश कर्मकार, बहादुर कर्मकार, शिव चरण कर्मकार, देवेंद्र कर्मकार, पिंटू कर्मकार, सुनील कर्मकार, बबलू कर्मकार, महाराज कर्मकार, मोतीलाल कर्मकार आदि लोग शामिल थे.

Reporter @ News Bharat 20