जमशेदपुर: पुराना सीतारामडेरा स्थित सरना भवन में केन्द्रीय सरहुल पूजा समिति 24 मार्च को प्रकृति का महापर्व सरहुल का आयोजन करेगी. यह जानकारी समिति ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में राकेश उरांव ने दी. उन्होंने कहा कि प्रकृति का महापर्व सरहुल पूजा 24 मार्च को पूरे झारखंड में की जाएगी. उसी क्रम में केन्द्रीय सरहुल पूजा समिति पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसमें आदिवासी मूलवासी समुदाय के महिला, पुरुष, बच्चे पारंपरिक परिधान एवं वाद्य यंत्रों के साथ आदिवासी एकता एवं प्रकृति संरक्षण का संदेश देते हुए शोभायात्रा में शामिल होंगे. शोभायात्रा में उरांव, हो, मुंडा, संथाल, मुखी, भुइयां, तुरी समाज समेत जमशेदपुर के समाजसेवी, बुद्धिजीवी एवं राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे.