

न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर :- विधायक सरयू राय आज जेम्को आजाद बस्ती की समसयाओं से रू-ब-रु हुए। इस बीच उन्होंने समस्याओं को जानकर उसके समाधान का भी आश्वासन दिया। विधायक सरयू राय बस्तिवासियो के साथ पूरे क्षेत्र में घूम-घूमकर समस्याओं को जाना इस बीच समाधान का भी निर्देश दिया। आजाद बस्ती शिव मंदिर लाइन में जो नाला है उसकी सफाई नहीं होती है। विधायक ने जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया के अधिकारियों को सूचित किया और सफाई करवाने को कहा।
बस्ती में की बैठक
बैठक में भाजमो नेता नवीन कुमार, लक्ष्मीनगर मंडल अध्यक्ष विनोद राय, समारु, मुन्ना देवी, सुमन, राजू, अमित शर्मा, राजेश, करनदीप सिंह, अनिल, राम मूर्ति, राजेश मिश्रा आदि मौजूद थे।
