जमशेदपुर:- पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय ने बर्मामाइंस स्थित बीपीएम $2 उच्च विद्यालय के नए भवन के निर्माण का शिलान्यास किया। झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के तहत बर्मामाइंस स्थित बीपीएम$2 उच्च विद्यालय के लिए 8 नए वर्गकक्ष का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य लगभग 6 करोड़ रुपए की लागत से किया जाना है। मौके पर विधायक सरयू राय ने बताया कि इस विद्यालय को निजी विद्यालय की तर्ज पर विकास किया जाएगा। विद्यालय में शौचालय, प्रयोगशाला, फुटबाॅल और वाॅलीबाॅल मैदान आदि की सुविधा दी जाएगी। विद्यालय में नाईट गार्ड, माली आदि की भी व्यवस्था की जाएगी। शिलान्यास के मौके पर विधायक सरयू राय के शिक्षा प्रतिनिधि एस पी सिंह, निजी सचिव सुधीर सिंह, पूर्वी विधानसभा के संयोजक अजय सिन्हा, नागेन्द्र सिंह, कमल किशोर के साथ ही विद्यालय के शिक्षकगण एवं भाजमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Reporter @ News Bharat 20