रघुवर दास के खिलाफ नरम पड़ रहे सरयू राय एक के बाद एक फोड़ रहे टि्वटर बम , आदित्यपुर व जुगसलाई भी चर्चा में…

Spread the love

जमशेदपुर ( मोहिनी कर्मकार ) :- पूर्व मंत्री एवं जमशेदपुर पूर्व के विधायक सरयू राय का दिल है की पसीजने का नाम ही नहीं ले रहा है। वे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ लगातार अक्रामक है, एवं टि्वटर बम फोड़े जा रहे हैं। ताजा धमाके में उन्होंने झारखंड स्थापना समारोह का जिक्र किया है। उसमें वर्ष 2017 एवं उससे 1 साल पहले 2016 के स्थापना दिवस का जिक्र है। वही टॉफी एवं टी-शर्ट की चर्चा एवं मुख्यमंत्री  से ध्यानार्थ का आग्रह किया है ।  सरयू राय ने ताजा ट्वीट में खुलासा किया है कि झारखंड स्थापना दिवस 2017 में भी टॉफी जमशेदपुर के जुगसलाई के मां लक्ष्मी भंडार और टीशर्ट प्रत्येक आदित्यपुर के कैबिनेट से बिना टेंडर के खरीदी गई। 2019 के स्थापना दिवस समारोह में टॉफी एवं टी-शर्ट आपूर्ति में भी इनकी भूमिका थी। 2016 के समारोह पर 9:30 करोड़ खर्च हुए थे। यह 2017 में बढ़कर  यह 12 करोड़ हो गया। फोन टाइपिंग की भी चर्चा सरयू राय ने अपने ट्वीट में फोन टाइपिंग की भी चर्चा की है। लिखा है मैंने खुलासा किया था कि पूर्ववर्ती सरकार खुफिया विभाग का अवैध ऑफिस खोलकर फोन टाइपिंग कर रही थी। जांच में साबित हो गया है कि अवैध कार्यालय के लिए दो भवन लेने की फाइल में तत्कालीन मुख्यमंत्री के निर्देश का उल्लेख है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार इस जघनय  कुकर्म के दोषियों पर करवाई करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *