जमशेदपुर: रांची चाईबासा मुख्य मार्ग के रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे स्थित शिखर इंडियन गैस एजेंसी दुकान के पास रविवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान ई रिक्शा चालक सोनू अग्रवाल के रूप में की गई. सूचना मिलने पर चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों की खोजबीन में जुट गए. जहां मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की.स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार सुबह शिखर इंडेन गैस दुकान के बाहर मृतक बैठा हुआ था, थोड़ी देर बाद वह लेट गया. काफी देर तक जब वह नहीं उठा तो वहां मौके पर लोगों ने पहुंचकर उसे उठाने का प्रयास किया. लेकिन पाया कि उसकी मौत हो गई है. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना चक्रधरपुर थाना को दी. वहीं मृतक के जीजा पवन चौधरी ने मौके पर पहुंच कर शव की पहचान की. मृतक के जीजा पवन चौधरी ने बताया कि ओड़िशा के बड़बिल निवासी सोनू अग्रवाल मेरे यहां रहकर ई रिक्शा चलाया करते थे. इधर पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया.