दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-दावथ प्रखंड प्रमुख बनी सविता देवी जबकि उप प्रमुख बने शेख साजिद।आगे बताते चले कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बिक्रमगंज के नगर परिषद के कार्यालय के सभागार में बुधवार को अनुमंडल अधिकारी प्रियंका रानी के उपस्थिति में दावथ प्रखंड क्षेत्र के नवनिर्वाचित कुल 12 पंचायत समिति सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने के साथ ही मद्य निषेध का भी शपथ दिलाया गया।उसके बाद प्रखंड प्रमुख के लिए हुए चुनाव में 2 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किया जिसमें प्रथम काजल कुमारी दूसरी सविता देवी ।चुनाव के बाद हुए मत गणना मैं काजल कुमारी को तीन मत ,सविता कुमारी को कुल 8 मत जबकि एक मत अवैध घोषित किए गए ।इस प्रकार पर अनुमंडल निर्वाचित पदाधिकारी सह अनुमंडल अधिकारी प्रियंका रानी ने दावथ प्रखंड प्रमुख के रूप में सविता देवी का नाम घोषित किया।उसके बाद उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने के बाद प्रखंड उप प्रमुख के लिए हुए चुनाव में 2 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया जिसमें राजेश कुमार सिंह एवं दूसरा शेख साजिद,इनके हुए चुनाव के बाद मतगणना में राजेश कुमार सिंह को मिले चार मत जबकि शेख साजिद को मिले 8 मत इस प्रकार निर्वाचित पदाधिकारी व एसडीओ प्रियंका रानी ने प्रखंड उप प्रमुख के रूप में शेख साजिद के नाम का घोषणा कर उन्हें शपथ दिलाया।जीते प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के समर्थकों ने गेट से बाहर निकलते ही फूल माला एवं अबीर गुलाल लगाकर भव्य स्वागत किया और उनके समर्थन में नारेबाजी किया। आगे बताते चलें कि नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख सविता देवी पूर्व बीडीसी मुन्ना सिंह की पत्नी है, वहीं दोनों के जीत के बाद बधाई देने वालों का लगाता ताता लग गया। शामिल लोगों में पूर्व बीडीसी विंध्याचल सिंह, पूर्व उप प्रमुख मो सलीम, परशुराम यादव, गुड्डू तिवारी, हैदर खान, मोना खान, भिखारी अंसारी सहित दर्जनों हैं।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)