आदित्यपुर: शनिवार को वार्ड नंबर 17 मे तेजस्विनी महिला संगठन की ओर से सावन उत्सव का आयोजन किया गया था . जिसमें संगठन के साथ कई महिलाओं शामिल हुई.और जमकर सावन के गीतों का लुफ्त उठाया.वही हरे रंग की चूड़ियां एवं साड़ी पहनकर पहुंची महिलाओं ने एक से बढ़कर एक संगीत पेश की और सावन उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया.कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 की पार्षद रही नीतू शर्मा ने शिरकत की और महिलाओं की हौसला अफजाई की. उन्होंने सभी महिलाओं को सावन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी सुहागिन महिलाओं को साल भर सावन का इंतजार रहता है. तेजस्विनी महिला संगठन हर साल सावन उत्सव का आयोजन करती है ताकि महिलाएं इस मौसम को खास अंदाज में सेलिब्रेट कर सके. इस दौरान महिलाओं के लिए कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई थी. इस कार्यक्रम के अहम योगदान रहा. नीलम साहू. पूनम कुमारी. रुचिका पटेल.अमृता कुमारी और धीरज सिन्ह. सरस्वती अग्रवाल श्रावण आदि उपस्थित थे
Reporter @ News Bharat 20