ग्राम सभा आयोजित कर किया गया योजनाओं का चयन , पंचायत सरकार भवन नोनहर में ग्राम सभा में उपस्थित लोग

Spread the love

बिक्रमगंज(रोहतास):- नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि के शपथ ग्रहण के बाद नए साल में कुसुम्हरा और नोनहर पंचायत में ग्रामसभा आयोजित कर विभिन्न योजनाओं का चयन किया गया । नोनहर पंचायत सरकार भवन में मुखिया आभा देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित कर योजनाओं का चयन किया गया । ग्रामसभा को लेकर पंचायतवार तिथि निर्धारित की गई है । सबकी योजना सबका विकास के तहत योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर चयन किया गया । जानकारी के अनुसार पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायत व गांवों के सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए योजनाओं को विकसित करने का निर्णय लिया है । इसके तहत पंचायतों की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए पंचायतों को एक साल के विकास की कार्य योजना को खुद ही तय कर जीपीडीपी के माध्यम से पंचायत विकास कार्य की रूप रेखा तैयार की जाएगी । वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ग्राम पंचायतों में जीपीडीपी के माध्यम से योजना चयन किया जाना है । सरकार द्वारा पंचायतों को मिलने वाली राशि अब पंचायत परफार्मेंस ग्रांट यानी जीपीडीपी के आधार पर दी जाएगी । इसमें 15 वीं वित्त से लेकर सात निश्चय योजनाएं शामिल होगी । वहीं ग्रामसभा में वृद्धा पेंशन, पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना सहित कई योजनाएं के बारे में जानकारी दी गई । साथ ही पंचायत के सर्वागीण विकास नये सिरे से करने की बातें कही । मौके पर नोनहर में उपमुखिया विजय कुमार पटेल, मुखिया प्रतिनिधि मिक्की राज मेहता, वार्ड सदस्य अंजू देवी, शांति देवी, संगीता देवी, बिन्देश्वरी सिंह, पंचायत सेवक रामदरश चौधरी, कार्यपालक सहायक पूजा कुमारी, रोजगार सेवक सहित सभी पंचायत कर्मी और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *