जमशेदपुर (संवाददाता ) : साकची राजेंद्र विद्यालय के पास स्थित गरमनाला के पास मेन रोड पर आज शाम 6 बजे स्कूटी पर सवार चार लोग स्कूटी स्कीट करने पर अनियंत्रित होकर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में दो बच्चे भी शामिल थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सड़क पर से उठाया गया. घटना में घायल दो छोटे बच्चों को काफी चोटें आयी है.
आर्डर का काम करने जा रहे थे दो लोग
घटना में घायल बबलु करूआ ने बताया कि तंदूरी में उन्हें आर्डर मिला हुआ था. उसी आडर्र को करने के लिये वे स्कूटी से जा रहे थे. इस बीच घर के दो बच्चे भी खाने के ललक में स्कूटी पर सवार हो गये. सभी घायल सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर के रहने वाले हैं. इसमें से छोटे बच्चों को काफी चोटें आयी है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)