जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह गैराज के पास गुरुवार की दोपहर को रफ्तार मे आ रही कार ने स्कूटी सवार महिला को ठोकर मार दी, इस घटना मे महिला घायल हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोग महिला को लेकर सबसे पहले बिष्टुपुर थाने में पहुंचे. इसके बाद उसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद कार धतकीडीह तालाब और कालीबाड़ी होते हुये सोनारी की तरफ रफ्तार में निकल गयी.
घटना में कदमा रंकिणी मंदिर के पास रहने वाली अनिता देवी को गंभीर चोटें आयी है. अनिता का पति अरूण सिंह ने बताया कि वह सामानों की खरीदारी करने के लिये साकची गयी हुई थी. इस बीच ही वह धतकीडीह गैराज से होकर अपने घर की तरफ लौट रही थी. इस बीच ही रफ्तार में आ रही कार ने ठोकर मार दी. घटना में महिला सड़क पर गिर गयी थी.
Reporter @ News Bharat 20