

जमशेदपुर : सुंदर नगर थाना क्षेत्र के तालसा गांव के पास गुरुवार की रात एक ही स्कॉर्पियो ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हुए हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर हालत में वास्तव मुर्मू और आसमा को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां आसमा की हालत अधिक गंभीर है। उसके सर में चोट लगी है। वास्तव के भी सर में चोट लगी है। जबकि बाइक में पीछे बैठे सूरज को हल्की चोट लगी है। उसके हाथ में चोट आई है। मरहम पट्टी करने के बाद उसे घर भेज दिया गया है।


Reporter @ News Bharat 20