जमशेदपुर :- अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम नीतीश कुमार सिंह आज एसीएमओ डॉ साहिर पाल के साथ एम.ओ एकेडमी, मानगो में शुरू किए गए वैक्सीनेशन सेशन साईट का निरीक्षण करने पहुंचे । इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सेंटर पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया साथ ही ऑब्जर्वेशन कक्ष, टीकाकरण कक्ष आदि का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि जिला प्रशासन की पहल पर वैक्सीनेशन सेंटर के सफल संचालन में एनजीओ झारखंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन भी सहयोग कर रही है। इस सेशन साईट पर आज कुल 117 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया । इस मौके पर एनजीओ झारखंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन रियाज सरीफ, खालिद इकबाल, अंजर हुसैन तथा अन्य सदस्य मौजूद रहे।