दावथ (रोहतास):- अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका रानी के द्वारा दावथ प्रखंड के सूर्यमंदिर पंचमन्दिर,श्री राम जानकी तालाब दावथ ,शिवमंदिर तालाब योगिनी, सहित कई छठ घाटों का निरीक्षण किया गया है । अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका रानी के द्वारा निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी कोआथ राकेश कुमार को टूटे हुए घाटों की मरम्मत व तालाबों की सफाई कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।
वही तालाबों के आसपास ब्लीचिंग पाउडर एवं चुना का छिड़काव कराने तथा तालाबों के दलदल वाले भाग एवं जहां 3 फीट से ज्यादा गहरा पानी हो वहां बांस बल्ला से ब्रीकेटिंग कराने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत कोआथ को दिया गया है। साथ ही बिजली की समुचित व्यवस्था करने का निदेश भी दिया गया।मौके अंचलाधिकारी नवलकांत, कोआथ नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी, उपस्थित थे।
Reporter @ News Bharat 20