बढ़ते गर्मी को देख छात्रो के हित में कदम उठाने को लेकर भाजपा वरिष्ठ नेता आसिफ रिजवान खान ने किया मुख्यमंत्री को ट्विट

Spread the love

जमशेदपुर :- मौसम वैज्ञानिको की माने तो इस वर्ष अप्रैल के महीने में गर्मी कई दशको के रिकोर्ड को तोड़ सकती है,झारखंड में भी सभी लोग इस गर्मी की मार से परेशान है खास कर छात्र,इसे देखते हुए कई गणमान्य लोगो ने इस पर विचार करने की सलाह दी है।इसी क्रम में भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव तथा भारतीय जनता मजदूर सेल (भाजपा) के झारखंड संगठन महासचिव आसिफ रिजवान खान ने राज्य के मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव झारखंड तथा उपायुक्त रांची एंव जमशेदपुर को ट्विटर पर टैग करते हुए इस मामले पर कहा की स्कूल जाने वाले बच्चे तथा PG और Hostel में रहने वाले बच्चे गर्मी से परेशान है, तापमान इतना बढ़ गया है की ये बच्चे बिमार हो सकते है ऐसी गर्मी में जहां स्कूली बच्चो के समय में परिवर्तन करने की मांग की है वही PG एंव Hostel में बच्चो के माता-पिता द्वारा मनचाहे फिस देने के बावजूद गर्मी में छात्रो के लिए कूलर तथा AC की व्यवस्था ना किए जाने पर रोश प्रकट किया है और इससे पहले की छात्र बिमार पड़े या कोई अनहोनी हो सरकार को इस पर जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *