बिक्रमगंज(रोहतास):- स्थानीय शहर के तेंदूनी रोड अवस्थित मुन्नीलाल पेट्रोल पंप के समीप काराकाट विधानसभा के पूर्व विधायक राजेश्वर राज के आवास पर भारतीय जनता पार्टी काराकाट विधानसभा के वरीय अधिकारियों की एक बैठक आहूत की गई । बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने की । बैठक में जिला मंत्री नवीन चंद्र शाह ने “जन आशीर्वाद यात्रा “पर प्रकाश डाला तथा स्वतंत्रता दिवस समारोह को आजादी का “अमृत – महोत्सव 2021 ” बूथ स्तर पर मनाने का आह्वान किया । बैठक में जिला प्रवक्ता मंगला नंद पाठक ने संगठन को चुस्त-दुरुस्त बनाने की विधि विधान बताया साथ ही ” जन आशीर्वाद यात्रा ” में बढ़ – चढ़कर हिस्सा लेने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्प्रेरित किया । बैठक में पार्टी के सभी सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।
Reporter @ News Bharat 20