जमशेदपुर:- बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बड़ौदा घाट से बागबेड़ा पुलिस ने आज दोपहर को एक 35 से 40 वर्ष के व्यक्ति का शव पानी में तैरता हुआ बरामद किया है. बड़ौदा घाट में शव बरामदगी के बाद आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना की जानकारी पाकर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गये थे. हालाकि किसी ने भी शव की पहचान नहीं की है. वहीं घटना की जानकारी पाकर बागबेड़ा पुलिस पहुंची और शव को नदी से बाहर निकालने के बाद उसका पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
पहचान के बाद ही होगा मामले का खुलासा
पुलिस का कहना है कि शव की पहचान होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकता है. हालाकि शव के शरीर पर चोट का निशान नहीं नजर आ रहा था. इस कारण से पुलिस भी कुछ बता नहीं पा रही है. मृतक के शरीर पर सिर्फ काले रंग का एक पैंट ही थी. कमर का उपरी हिस्सा नग्न था. फिलहाल शव बरामदगी के बाद पूरे क्षेत्र में लोग तरह-तरह की चर्चायें भी कर रहे हैं.
Reporter @ News Bharat 20