आदित्यपुर.. सरायकेला-खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवर को शहीद निर्मल महतो के शहादत स्थल जमशेदपुर के चमरिया गेस्ट हाउस पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार ने इसका नेतृत्व किया. चमरिया गेस्ट हाउस के बाद कांग्रेसी निर्मल महतो के कदमा उलियान स्थित समाधि स्थल पर पहुंचे और श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश सचिव सुरेश धारी, वरिष्ठ नेता समरेंद्र नाथ तिवारी, जिला महासचिव कुणाल राय, संदीप गोप, दीपू ठाकुर, रवि कुमार आदि मौजूद थे.