आदित्यपुर : बीते शाम आदित्यपुर मुख्य मार्ग पर हुए कमरा नंबर 101 में मृत पाई महिला की खबर के बाद लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है इसी जांच के क्रम में सरायकेला जिला पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश होटल शुभेक्षा पहुंचे जहां उन्होंने कमरे एवं पूरे होटल की जांच की है घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए एसपी सरायकेला ने बताया कि मृत महिला का नाम कांति देवी है जो मूलतः गालूडीह की रहने वाली थी एवं आदित्यपुर में मछली बेचने का काम करती थी जिसका कलीमुद्दीन नाम के शख्स के साथ नाजायज संबंध थे, बीते 20 सितंबर को कलीमुद्दीन अंकिता को होटल शुभेक्षा दोपहर में लेकर आया था वही दोपहर को होटल से निकलते वक्त उसने होटल वालों को सूचना दी थी कि भोजन लाने जा रहा है तदुपरांत वह वापस नहीं आया और होटल की केयरटेकर ने सफाई करने के दौरान देखा कि कमरे में अंकिता की लाश मृत पड़ी हुई है। कोई सरायकेला एसपी ने विश्वास दिलाया है कि गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है और बहुत जल्द ही कलीमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Reporter @ News Bharat 20