सरायकेला-खरसावाँ पुलिस ने मुहर्रम के अवसर पर लोगों से शांति बनाए रखने के लिए की अपील

Spread the love

न्यूजभारत20 डेस्क/सरायकेला-खरसावाँ:- सरायकेला-खरसावाँ पुलिस ने मुहर्रम के अवसर पर आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इस पर्व के अवसर पर शांति और अनुशासन बनाएं रखें। मुहर्रम पर्व के अवसर पर सामाजिक / सम्प्रादायिक सौहार्द के साथ शांति व्यवस्था बनाये रखे। किसी भी समुदाय / व्यक्ति विशेष/धर्म/ समाज को ठेस पहुँचाने वाले संगीत/गाने का प्रयोग न करे, जिससे सामाजिक सौहार्द न बिगड़े। किसी भी तरह भ्रामक तथ्यहीन सूचना /फोटो/विडियो / धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी, सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचे। अपने एवं कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से बचायें, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित एवं उज्जवल रहे। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, भड़काउ एवं धार्मिक विद्वेष फैलाना / साम्प्रादायिक सौहार्द बिगड़ने से संबंधित पोस्ट कर अपवाह फैलाना दण्डनीय अपराध है। ऐसी अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति के विरूद्ध विधि-सम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी। सोशल मीडिया पर बनाये ग्रुप के सभी ग्रुप एडमिन इस तरह का पोस्ट न होने दे। तय समय सीमा एवं निर्धारित मार्ग से ही जुलूस निकाला जाय। किसी भी अप्रिय घटना या प्रयास या असामाजिक गतिविधि से संबंधित सूचना कंट्रोल रूम के मोबाईल नम्बर / व्हाट्सएप्प नम्बर-9798302486 पर दें अथवा 100/112 पर सम्पर्क कर सूचना साझा कर सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जायेगी। समाज में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सरायकेला-खरसावाँ पुलिस आपसे अपेक्षा रखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *