जमशेदपुर : सरायकेला का रहनेवाला अनूप बंगाली और परसुडीह के हलुदबनी के रहनेवाले भीम गागराई को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात परसुडीह इलाके में छापेमारी कर अनुप बंगाली और भीम गागराई को दबोच लिया है. दोनों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है. दोनों के पकड़े जाने पर सिटी एसपी के विजय शंकर रविवार को दिन 3 बजे परसुडीह थाने में जाकर पूछताछ भी की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अनुप और भीम के साथ में सागर लोहार, भाटा लोहार और मक्खन लोहार भी था. पुलिस पर नजर पड़ते ही तीनों वहां से फरार हो गये. हालाकि पुलिस ने तीनों का पीछा भी किया था, लेकिन सफलता नहीं मिली.
विक्की नंदी पर बम मारने का आरोप फरार
सागर की बात करें तो उसपर 2022 में आदित्यपुर इलाके में छठ के समय विक्की नंदी पर बम चलाने का आरोप है. घटना के बाद उसने कोर्ट में सरेंडर भी किया था. इधर दो माह पूर्व ही वह जमानत पर बाहर आया है. भीम गागराई और मक्खन की बात करें तो दोनों परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी इलाके के रहनेवाले हैं. दोनों ने सागर, भाटा लोहार और अनुप बंगाली को संरक्षण दे रखा है. भीम गागराई की बात करें तो वह पहली बार ही पुलिस की गिरफ्त में आया है. भाटा पहले से ही फरार चल रहा है.
Reporter @ News Bharat 20