गंभीर रूप से घायल पत्रकार बैजनाथ महतो का इलाज के दौरान हुई मौत.

Spread the love

राँची:- राँची स्थित रिम्स अस्पताल में गंभीर रूप से घायल पत्रकार बैजनाथ महतो का निधन हो गया. रिम्स के न्यूरो सर्जरी में भर्ती थे और पिछले 23 दिनों से उनका इलाज चल रहा था. हालाँकि बीच में उनकी तबीयत में सुधार हो रहा था और चिकित्सकों ने भी उन्हें खतरे से बाहर बताया था लेकिन तीन दिन पहले उनकी तबीयत अचानक से फिर बिगड़ने लगी, चिकित्सकों ने काफी प्रयास किया उसके बावजूद वो उन्हें नहीं बचा सके. 11 सितंबर की रात सदर थाना क्षेत्र के तिरिल बस्ती में बैजनाथ महतो पर जानलेवा हमला किया गया था, उल्लेखनीय है कि पुलिस ने बैजनाथ महतो पर हमला करने वाले आरोपित आकाश उर्फ बेंगा को 19 सितंबर को गिरफ्तार कर भेज दिया है. बैजनाथ महतो के निधन पर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर शोक जताया है. सीएम ने ट्वीट किया कि रिम्स में इलाजरत पत्रकार बैजनाथ महतो के निधन की दुखद खबर मिली. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुख की घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करे.

वही पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा की प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था का शिकार हुआ होनहार युवा पत्रकार। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे. राज्य सरकार उनके परिजनों को सरकारी नौकरी और मुआवजा दे. आज राज्य में न तो जज सुरक्षित हैं और न ही पत्रकार, तो आम लोगों की सुध कोई क्या लेगा। हेमंत सोरेन की असंवेदनशील सरकार के कारण राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *