

गम्हरिया (संवाददाता ):-यशस्वी प्रधानमंत्री के 71वें जन्मदिन के पावन अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पार्टी की ओर से निर्देशित कार्यक्रम के निमित आज गम्हरिया प्रखंड पूर्वी के बुरुडीह पंचायत में दर्जनों वृक्ष लगाए गए।इस मौके पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रश्मि साहू, एसटी मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष बाबूराम मार्डी,कृष्ण मोहन महतो ,सीताराम महतो, संजना महतो, पिंटू महतो, पूजा महतो, रोहित महतो, विकास महतो, रवि महतो

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)