जमशेदपुर:- मानगो दाइगुट्टू के रहने वाले शंभू साव की गाय की चोरी आज सुबह साढ़े तीन बजे सात चोरों ने कर ली. पूरी घटना ही सीसीटीवी कैमरे में कैद है और पुलिस उसी के माध्यम से मामले की जांच कर रही है. हालाकि पुलिस को घटना में किसी तरह की सफलता हाथ नहीं लगी है. शंभू के घर के बगल से ही दो दिनों पहले भी एक गाय की चोरी हो गयी थी, जिसका पता अबतक पुलिस नहीं लगा पायी है और दूसरी चोरी की घटना हो गयी.
सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे सात चोर
चोरी की घटना को सात चोरों ने अंजाम दिया है. इसका राज सीसीटीवी कैमरा खोल रहा है. कैमरा का फुटेज मानगो पुलिस को भी उपलब्ध करवा दिया गया है. गाय मालिक फुटेज के हिसाब से चोरों को नहीं पहचान रहे हैं. घटना की जानकारी गाय मालिक को सुबह 5 बजे के बाद तब मिली जब वे सुबह सोकर जागे थे. गाय को गायब पाने पर उन्होंने पड़ोसियों से भी पूछताछ की थी. इसके बाद सीसीटीवी कैमरा का पता लगाकर उसकी जांच की. तब मामला साफ हुआ.
Reporter @ News Bharat 20