बिक्रमगंज/रोहतास। स्थानीय शहर के नगर परिषद बिक्रमगंज के वार्ड संख्या 05 स्थित सेक्टर 05 की आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 84 पर सेविकाओं के द्वारा पोषण माह के दूसरे सप्ताह में रेसिपी कम्पटीशन और योगाभ्यास कर योगा के विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को खान पान व उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए महिला पर्यवेक्षिका कुसुम कुमारी ने बताया कि सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 84 पर पोषण माह के दूसरे सप्ताह में गर्भवती महिलाओं को जागरूक करने के लिए नगर के सेक्टर 05 की विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं ने रेसिपी कंपटीशन किया। इस कंपटीशन के माध्यम से सेविकाओ के द्वारा हरी साग-सब्जियों से अलग-अलग रेसिपी तैयार कर लाया गया था और उस रेसिपी के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र 84 पर मौजूद पोषक क्षेत्र की महिलाओं, व गर्भवती महिलाओं को विभिन्न प्रकार की रेसिपी मिक्स रोटी, साग, चुकंदर का हलवा के अलावे विभिन्न प्रकार के सुप को तैयार करने और उससे होने वालों लाभों के बारे में जानकारी दिया गया। जिसके खाने से गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य ठीक रहेगी और उनके शरीर में रक्त की कमी नहीं हो पाएगी, और आयरन की कमी भी भरपूर मात्रा में पूर्ति होगा। सेविकाओ के द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रकार की रेसिपी को आंगनवाड़ी केंद्र पर मौजूद महिलाओं को अल्पाहार के रूप में दिया गया जिसे खाकर महिलाओं व गर्भवती महिलाओं के द्वारा काफी सराहना भी किया गया।
इस दौरान आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 112 की सेविका याशमीन बानो और आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 147 की सेविका नाज परवीन के द्वारा रेसिपी कम्पटीशन में मौजूद गर्भवती महिला व अन्य पोषक क्षेत्र की महिलाओं को योग के विभिन्न आसन व गतिविधियों के बारे में जानकारी दिया गया, तथा इससे गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले लाभों के संबंध में भी बताया गया। इस दौरान मौके पर महिला पर्यवेक्षिका कुसुम कुमारी, निर्मला कुमारी, प्रखंड कॉर्डिनेटर रिंकी कुमारी, सेविका गीता देवी 01, गीता 02, आशा देवी, शांति देवी, मनी देवी, सुधा देवी, सुनीता देवी, गुंजा देवी, याशमीन बानो, नाज परवीन, संजू देवी, टुन्ना देवी, सहायिका मुन्नी देवी, रीता देवी पोषक क्षेत्र की महिला सुमित्रा देवी, संजू देवी,दीपू देवी, मंजू देवी, रीमा देवी, देवंती देवी, रुकमिना देवी, उमरावती कुँवर, मोतिझारो कुँवर, नीतू देवी, गीता देवी के अलावे अन्य पोषक क्षेत्र की महिला लाभार्थी मौजूद थी।
Reporter @ News Bharat 20