

जमशेदपुर : उलीडीह कब्रिस्तान के पास मो. शादाब पर तीन दिनों पूर्व हुई फायरिंग मामले का खुलासा सिटी एसपी ऋषभ गर्ग की ओर से आज कर दिया गया है. प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि मो. शादाब ने खुद ही अपनी कार पर फायरिंग करवाई थी. जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में उसपर काफी कर्ज हो गया था. इसके बाद उसने सोचा कि फायरिंग का केस करने से वह बच जाएगा.

इसके बाद ही उसने अपने साथी आलिम हुसैन अंसारी के साथ योजना बनाई और अपनी ही कार पर फायरिंग करवायी थी. घटना के बाद पुलिस ने जांच में आलिन और शादाब दोनों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर आज जेल बेजा है. दोनों के पास से हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. छापेमारी टीम में उलीडीह थानेदार अमित कुमार, एसआई हरि महतो, रवि होनहागा, विवेक पाल आदि शामिल थे. पुलिस ने घटनास्थल से कार भी बरामद किया है.
