आदित्यपुर (संवाददाता ):-आदित्यपुर श्री शनिदेव भक्त मंडली ने वार्ड नंबर 15 स्थित तारिणी माता मंदिर प्रांगण में एक निर्धन परिवार की कन्या को माता मीणा साहू और पिता लक्ष्मण साहू पैसे के अभाव में मंदिर में बेटी विवाह कर रहे है। । सस्मिता साहू का विवाह 12 मई को है।मंडली पुत्री सस्मिता की माता मीणा देवी द्वारा मंडली के समक्ष दान सामग्री का निवेदन रखा गया था बिस्वजीत नंदी के द्वारा मंडली तुरंत सहयोग की और मंडली द्वारा दान सामग्री तौर पर एक स्टील पलंग स्टील अलमारी ड्रेसिंग टेबल( वुडन) मंडली पुत्री सस्मिता के विवाह स्थल मा तारिणी मंदिर प्रांगण में जाकर प्रदान कर आशीर्वाद दिए। इस पूरे क्रम में मंडली द्वारा 19800/- रुपया खर्च की गई। इस पुनीत कार्य में शाक्षी रहे मंडली संरक्षक के साथ राजेश गुप्ता,बिस्वजीत नंदी, रतन सिंह मुंडा ,बिट्टू नायक, अतुल मुखर्जी, सुमन डे, सतीश चाचरा आदि उपस्थित थे ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)