बिक्रमगंज/रोहतास:- सूर्य देव 14 अप्रैल 2022 को मेष राशि में प्रवेश कर गए हैं । इसी के साथ खरमास समाप्त हो गया और शुभ कार्यों पर लगी पाबंदियां भी खत्म हो गई । बता दें कि पिछले महीने सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करते ही खरमास लग गया था, जिसके बाद शादी-विवाह जैसे तमाम शुभ कार्यों पर रोक लग गई थी । अब खरमास समापन से लेकर देवशयन एकादशी तक पूरे चार महीने के लिए सभी शुभ कार्यों से पाबंदी हट गयी है ।
4 महीने में 41 विवाह मुहूर्त :-
विक्रम संवत्सर 2079 में खरमास की समाप्ति के बाद शादी-विवाह, देव प्रतिष्ठा, भवन निर्माण, गृह प्रवेश आदि जैसे मांगलिक कार्य 14 अप्रैल से प्रारंभ हो गए । 10 जुलाई को देवशयनी एकादशी से चतुर्मास लगते ही शुभ कार्य पुन: बंद हो जाएंगे । ये पाबंदी 4 नवंबर को देवउठनी एकादशी तक रहेगी । खरमास से देवशयनी एकादशी तक 4 महीने में विवाह के कुल 41 शुभ मुहूर्त होंगे ।
विवाह मुहुर्त:-
अप्रैल : 15, 17,19 से 23, 27,28 अप्रैल
मई : 2 से 4, 9 से 20, 24 से 26, 31 मई
जून : 1, 5 से 17, 21 से 23, 26 जून
जुलाई : 2, 3, 5, 6, 8 जुलाई
ज्योतिषविदों का कहना है कि सूर्य का मकर राशि में प्रवेश 14 अप्रैल को सुबह करीब 8 बजकर 56 मिनट पर कर गए । इसके बाद जो भी विवाह के शुभ मुहूर्त हैं, उनमें वर के लिए सूर्य और चंद्र की शुभता को ध्यान में रखना होगा । जबकि वधु के लिए बृहस्पति स्वराशि में होने के कारण अशुभ होते हुए भी शुभ रहेंगे । ऐसे में वधु के विवाह के लिए त्रिबल शुद्ध मुहूर्त निकालने के लिए सिर्फ चंद्रबल देखने की ही आवश्यता रह जाएगी ।
बुधादित्य योग के साथ ग्रहण दोष:-
14 अप्रैल को सूर्य मेष राशि में प्रवेश कर गए । जहां बुध पहले से ही विराजमान हैं । ऐसे में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग का निर्माण होगा । लेकिन सूर्य और राहु की युति से ग्रहण दोष भी लग रहा है । इस वजह से कुछ समस्याएं भी आड़े आ सकती है , ऐसे में दुर्घटनाओं के होने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं ।
Reporter @ News Bharat 20