शिशु शिक्षा मंदिर का मना 39 वां वार्षिक महोत्सव

Spread the love

बिक्रमगंज(रोहतास) : काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत काराकाट शिशु शिक्षा मंदिर विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को 39 वां गौरवपूर्ण वार्षिक महोत्सव आयोजित की गई । जिस कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि शंकर कॉलेज तकिया सासाराम के प्राचार्य डॉक्टर शैलेंद्र ओझा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर व फीता काट कर किया गया । उसके उपरांत विद्यालय के निदेशक प्रोफेसर सुरेश तिवारी ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र से सम्मानित किया । तत्पश्चात उसके उपरांत कार्यक्रम में आये आगत अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया । उसके बाद मुख्य अतिथि के स्वागत में विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत से अभिनंदन व वंदन किया गया । तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री ओझा ने कहा कि विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम होने चाहिए । ऐसे कार्यक्रम से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा निखर कर बाहर आती है । साथ ही साथ समाज में उठने , बैठने व बोलने की जानकारी बढ़ती है ।

साथ ही ऐसे कार्यक्रम से बच्चों का बौद्धिक व मानसिक विकास होता है । श्री ओझा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम होने चाहिए , जिससे हमारा समाज विकसित व शिक्षित होगा । आज के परिवेश में हम सबको इसपर ध्यान देना नितांत जरूरी है । तत्पश्चात विद्यालय के निदेशक प्रोफेसर सुरेश तिवारी ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं व बधाई दी । उसके बाद बच्चों के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई । तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । जिसकी सराहना कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने की । मौके पर मुख्य अतिथि शंकर कॉलेज तकिया सासाराम के प्राचार्य डॉ शैलेंद्र ओझा , विद्यालय के निदेशक प्रोफेसर सुरेश तिवारी , शिशु शिक्षा मंदिर सखवां के प्राचार्य अमित शेखर , अतुल शेखर , डॉ संजीत कुमार , रितेश सिंह , राजेश्वर सिंह , अजित सिंह , रमेश पासवान , ललित मोहन सिंह , भरथ सिंह ,अंचला पांडेय , पवन कुमार ,मुन्ना पांडेय ,अर्जुन गुप्ता , शिक्षक सरफुला अंसारी , अब्दुल सत्तार , दिनेश पाठक , गुप्तेश्वर प्रसाद , अल्का सिंह , मनोज श्रीवास्तव , प्रिया कुमारी , नेहा कुमारी , रुचि कुमारी , सुमन सिंह सहित अन्य शिक्षक , अभिभावक एवं छात्र व छात्राएं उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *