बॉलीवुड/इंटरटेनमेट :- अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग अब खत्म हो गई है. काफी दिनों से इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी और का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग पांच साल बाद पूरी हुई है. आलिया ने अपने इन्स्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है और लिखा है, “हमने 2018 में शूटिंग शुरू की थी और अब … आखिरकार .. ब्रह्मास्त्र (भाग एक) का फिल्मांकन समाप्त हो गया है! मैं इसके लिए यह कहना चाहती थी. इतना लंबा समय..यह एक रैप है !!”
पिछले दिनों रणबीर और आलिया को वाराणसी की गलियों में भी शूटिंग करते देखा गया था,बता दे की आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की एकसाथ ये पहली फिल्म है, इसमें रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी राय, नागार्जुन अक्किनेनी जैसे दिग्गज कलाकार होंगे। इस फिल्म को 5 भाषाओं- हिंदी, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल में रिलीज किया जाएगा।
Reporter @ News Bharat 20