

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-नगर पंचायत कोआथ के उर्दू मध्य विद्यालय में सामुदायिक रसोई का शुभारंभ हुआ। यहां दो समय निर्धन असहाय एवं निशक्त को निःशुल्क भोजन कराया जा रहा है,नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के आलोक में बिहार सरकार के द्वारा लगाए गए लॉकडाउन को लेकर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन के द्वारा संचालित जिला प्रशासन के सहयोग से नगर पंचायत कोआथ में सामुदायिक रसोई के तहत निर्धन – असहाय ,निशक्तजनों को दो समय यानी दिन व रात में निःशुल्क भोजन कराया जा रहा है।उन्होंने आगे बताया कि पूरे लॉकडाउन की अवधि में यह व्यवस्था यहां चलता रहेगा।गुरुवार को उर्दू मध्य विद्यालय पर संचालित सामुदायिक रसोई व्यवस्था की जांच ईओ डॉ सुजीत कुमार और मुख्य पार्षद धर्मेंद्र चौधरी ने किया।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)