आदित्यपुर :- आदित्यपुर कॉलोनी में लोगों के सुविधा के लिए श्री राम यूनिफार्म एंड साड़ी हाउस का उद्घाटन किया गया। जिसका उद्घाटन गायत्री शिक्षा निकेतन, आदित्यपुर के निदेशक इंजीनियर सत्यप्रकाश सुधांशु के द्वारा किया गया। इसमें मुख्य रूप से समाजसेवी श्रीनिवास यादव, महेंद्र यादव, राम आशीष यादव, लोको पायलट के इंचार्ज दीपक कुमार, अमित कुमार, ए के मंडल, बी वी आर राव , आर एन ठाकुर इत्यादि लोग उपस्थित हुए । इस दौरान संचालक नूतन देवी ने कहा कि श्रीराम रिफॉर्म्स एंड साड़ी हाउस में सभी स्कूल के यूनिफॉर्म और सभी प्रकार के साड़ी और कपड़े उचित मूल्य पर उपलब्ध है।