जमशेदपुर (संवाददाता ):- गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल और प्रज्ञा महिला मंडल के सामुहिक प्रयास से ठाकुर प्यारा सिंह मैदान,काशीडीह में स्वर्गीय जय प्रकाश नारायण जी के पुण्य स्मृति के आयोजित श्रीमद भागवत कथा का पूर्णाहुति आज 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ से हुआ । इस अबसर पर प्रातः 7 बजे से 12 बजे तक हजारो लोगों ने अपना आहुति यज्ञ कुंडों में डाला । साथ ही साथ प्रयागराज से पधारे कथावाचक श्री राम कुमार शुक्लाजी और उनके सहयोगियों को भाव भारी बिदाई दिया गया । सापडा गांव के अनाथ आश्रम से पधारे 15 बच्चों द्वारा गीता पाठ के साथ बैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ यज्ञ शाला गूंज उठा । श्रीमति सुषमा पात्रो, श्रीमती रछन्दा और श्री कार्तिक कुमार जेना के द्वारा यज्ञ संचालन किया गया । यज्ञ के समापन के बाद गांधी आश्रम के 51 लोगों को भोजन कराने के साथ बस्त्र बितरण किया गया । इस आयोजन के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ झारखंड के संयोजक श्री संतोष कुमार राय जी ने नवयुगदल के युवा साथी, प्रज्ञा महिला मंडल के बहनो के साथ साथ श्रीमती जयंती देवी एबम उनके परिवार के सभी सदस्यों का आभार ब्यक्त किया ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)