जमशेदपुर : जमशेदपुर के एक्सएलआरआई में चल रहे मैक्सी फेयर के समापन में बॉलीवुड के गायक शाहिद माल्या ने अपने गानों से जमशेदपुर वासियों के बीच समां बांध दिया. शाहिद ने स्टेज पर आते ही एक से एक गाना गाने शुरू किए जिससे लोग खुद को थिरकने से रोक नही पाए. शाहिद ने एक कुड़ी जीना नाम मोहब्बत, तू की जाने प्यार मेरा, तुम हो पास मेरे और ले जाए जाने कहां हवाएं जैसे बॉलीवुड के गाने गाए. एक्सएलआरआई में चल रहे दो दिवसीय मैक्सी फेयर का आज समापन हो गया. शाहिद माल्या से पहले गायक असीम शर्मा ने गानों की शुरुआत की. असीम ने भी एक से बढ़कर एक गाने गाए.
Reporter @ News Bharat 20