सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने पूर्व के सभी अध्यक्ष के याद में तैयार किया फोटो गैलेरी , 17 अप्रैल को होगा उद्घाटन…

Spread the love

जमशेदपुर: सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री अपने गौरवशाली इतिहास के 75वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है. यह संस्था कोल्हान ही नहीं पूरे झारखंड की एक पहचान बन चुकी है. जिसे इस मुकाम तक पहुंचाने मे इसके पूर्व अध्यक्षों की लगन, अथक परिश्रम एवं व्यवसायीहित की सोच रही है. पूर्व अध्यक्षों के लगन और परिश्रम के सम्मान में चैंबर भवन में एक ‘पूर्व अध्यक्ष फोटो गैलरी’ का निर्माण किया गया है. जिसका उद्घाटन सोमवार 17 अप्रैल को झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं उदितवाणी के संपादक राधेश्याम अग्रवाल के द्वारा किया जायेगा. यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी.

अध्यक्ष ने बताया कि सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की वर्तमान कमिटी ने चैंबर के प्लेटिनम जुबिली वर्ष को ध्यान में रखकर पूर्व अध्यक्षों के सम्मान में एक यादगार गैलरी का निर्माण करने का निर्णय लिया था जिसे पूरा किया गया है. सिंहभूम चैंबर के स्थापना काल वर्ष 1948 से लेकर अबतक के पूर्व अध्यक्षों ने सिंहभूम चैंबर को अविभाजित बिहार एवं झारखण्ड राज्य में एक पहचान दिलाने में अपने अथक परिश्रम, लगन और व्यापारी हित के प्रति हमेशा सजग रहकर कोल्हान में औद्योगिक विकास की भी नींव रखी और इसे आगे बढ़ाया. यह फोटो गैलरी चैंबर के सदस्यों को हमेशा पूर्व अध्यक्षों की राह पर चलने की प्रेरणा देगा और व्यापारीहित, उद्योगहित के प्रति चैंबर को सषक्त बनाये रखने की दिशा में स्मरण दिलायेगा. उन्होंने बताया कि इस समारोह को यादगार बनाने के लिए पूर्व अध्यक्षगणों और उनके परिवारजनों को भी आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में उन्हें चैंबर द्वारा सम्मानित किया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *